रिपोर्ट-चन्दन
बांका शंभुगंज थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए शातिराना तरीके से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। घटना नीरज कुमार सिंह के घर की है, जो वर्तमान में टाटा में रहते हैं। चोरी की जानकारी तब हुई जब वे कुछ दिनों के लिए अपने गांव आए और गोदरेज की जांच की।
पीड़ित नीरज कुमार सिंह, पिता पुरुषोत्तम प्रसाद सिंह, ने बताया कि वे जब घर लौटे तो सब कुछ सामान्य नजर आ रहा था। लेकिन जब उन्होंने घर के अंदर मौजूद दोनों गोदरेज खोले तो देखा कि सभी सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। खास बात यह रही कि गोदरेज को चोरों ने फिर से पहले जैसा बंद कर दिया था, जिससे किसी को शक न हो। चोरी गए गहनों की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता गांव में ही रहते हैं और वृद्धावस्था के कारण घर की पूरी निगरानी नहीं रख पाते। नीरज कुमार सिंह ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने यह भी कहा कि एक माह पूर्व जब वे गांव आए थे, तब सभी जेवरात सुरक्षित थे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। ग्रामीणों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है और लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।



