कनीय अभियंता 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

डेक्स रिपोर्ट -पटना

छपरा। सारण जिले में भ्रष्टाचार पर निगरानी विभाग की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। जिले के पानापुर प्रखंड में तैनात कनीय अभियंता राजा करीम को मंगलवार को 50 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई पटना से आई निगरानी विभाग की विशेष टीम ने की।

 

जानकारी के अनुसार, कनीय अभियंता राजा करीम पानापुर पंचायती राज विभाग में पदस्थापित है। उसकी गिरफ्तारी चकिया पंचायत भवन से हुई। बताया जा रहा है कि पंचायत क्षेत्र में कराए गए कार्य का लगभग 10 लाख रुपये का भुगतान लंबित था। अभियंता द्वारा भुगतान पास करने के लिए एजेंसी से 5% कमीशन की मांग की गई थी। एजेंसी ने इस संबंध में निगरानी विभाग से शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की पुष्टि के बाद टीम ने जाल बिछाया और तयशुदा रकम 50 हजार रुपये घूस लेते समय अभियंता को धर दबोचा।

 

गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम अभियंता से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही उसे तरैया प्रखंड स्थित उसके क्वार्टर में भी ले जाया गया, जहां दस्तावेजों और अन्य साक्ष्यों की जांच-पड़ताल की जा रही है। टीम यह भी खंगाल रही है कि अभियंता ने इससे पहले किन-किन परियोजनाओं में अवैध वसूली की है।

 

निगरानी विभाग के डीएसपी राजकुमार सिंह ने बताया कि शिकायत की पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अभियंता ने एजेंसी के प्रतिनिधि को पैसे लेकर अपने आवास पर बुलाया था, तभी टीम ने उसे रंगे हाथ दबोचा।

 

गौरतलब है कि पिछले चार महीने में सारण जिले से तीन घूसखोरी के मामलों में सरकारी कर्मियों को निगरानी विभाग ने गिरफ्तार किया है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, आम जनता ने निगरानी विभाग की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए इसे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ा कदम बताया है।

 

फिलहाल अभियंता राजा करीम से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement