पटना डेस्क; कल रविवार 17 अगस्त से राहुल गांधी, तेजस्वी यादव तथा महागठबंधन के सभी नेता एक साथ सासाराम से वोट अधिकार यात्रा पर निकलने वाले हैं इसको लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कल से 16 दीनों का 25 जिला में करीब 1300 किलोमीटर की कल से कांग्रेस पार्टी की यात्रा शुरू हो रही है. जिसमें राहुल गांधी के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और CPI , CPM के वरिष्ठ शामिल होंगे. सभी दिन तेजस्वी यादव साथ रहेंगे.
उन्होंने कहा महागठबंधन के सभी दल के नेता इस यात्रा में मौजूद रहेंगे .SIR को लेकर अलग-अलग दल के लोग इलेक्शन कमीशन से मिलने गए थे.इलेक्शन कमीशन ने कहा था 20% लोगों का वोट काटेगा जबकि उस समय निरीक्षण का काम पूर्ण रूप से शुरू नहीं हुआ था. लोकसभा और राज्यसभा में इसको लेकर हर दिन 267 का हम लोग नोटिस देते रहे, SIR पर चर्चा की मांग करते रहे ,ऑपरेशंस सिंदूर पर चर्चा जरूर हुई, लेकिन SIR पर चर्चा करना भारत सरकार मोदी की सरकार जरूरी नहीं समझा .पिछड़े और अंतिम पंक्तियों पर बैठे हुए लोगों को साथ अन्याय हो रहा है. इस लिए यह यात्रा होना जरूरी था.
वही इस यात्रा पर केNDA नेताओं द्वारा दिए गए बयान ये लोग नौटंकी करेंगे और SIR के मुद्दे पर बिहार की जनता को वर्गलायेंगे पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जो लोग बिहार की जनता के साथ छल और नौटंकी किया वही लोग यह सब बात कर रहे हैं .ऐसा हम लोग होने नहीं देंगे. जहां 65 लाख लोगों को वोट के अधिकार से वंचित किया जा रहा हो और उस पर नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी तथा उनके लोग चुप्पी साधे हुए हैं तो कांग्रेस पार्टी जिस तरह से स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई लड़ी थी उसी तरह बिहार की जनता का लड़ाई हम लोग लड़ेंगे.
नीतीश सरकार के नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि 20 साल तक बिहार की जनता ने नीतीश सरकार को दिया इसमें एक दो साल इधर-उधर कर दीजिए तो 18 साल बीजेपी और जेडीयू की सरकार रही है इनके रीजन में नौकरी समाप्त हो गई और अब यह लोग फिर से हसीन सपने बेचने का काम कर रहे हैं. अब इन पर कौन भरोसा करेगा, कौन विश्वास करेगा .नौकरी कुछ दिया भी है तो तेजस्वी यादव ने दिया है. और तेजस्वी यादव सही कह रहे हैं कि उनके एजेंडा को वह नकल कर रहे है .2025 में नीतीश कुमार बिल्कुल मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.
Published By -Amarjeet Kumar