बिहार में शराब तस्करों का हमला, उत्पाद विभाग के अधिकारी हुए घायल

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल के धारूपुर गांव में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी के दौरान मंगलवार की रात उत्पाद विभाग की टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया। इस हमले में अवर निरीक्षक अजिताभ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए करुणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि धारूपुर गांव में महुआ शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक अजिताभ कुमार के नेतृत्व में टीम ने गांव में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान एक स्थान से बड़ी मात्रा में देशी शराब बरामद की गई।

 

इसी बीच तस्करों को पकड़ने की कोशिश में स्थानीय लोगों ने टीम पर अचानक ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में अवर निरीक्षक मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े, जबकि अन्य कर्मी भी हल्की चोटों से घायल हो गए। टीम ने किसी तरह अपनी जान बचाकर घायल अधिकारी को अस्पताल पहुंचाया।

 

घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। हालांकि विस्तृत जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

 

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग बताते हैं कि धारूपुर गांव में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, जिस पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।