पटना डेस्क; गोपालगंज। जिले के विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया पॉलिटेक्निक के पास शराब तस्करो ने उत्पाद विभाग में कार्यरत होमगार्ड जवान को जोरदार धक्का मार दिया। जिसके कारण उसकी मौत हों गई। वही अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। मृतक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगाल खाड़ गांव निवासी बादशाह शर्मा का 30 वर्षीय बेटा अभिषेक शर्मा के रूप में किया गया।
फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि होमगार्ड जवान अभिषेक शनिवार को अहले सुबह गश्ति में निकले थे। इस दौरान साथ में स्कॉर्पियो के अलावा एक बाइक पर सवार अभिषेक और पुलिसकर्मी जितेंद्र शराब तस्करी की सूचना पाकर जा रहे थे। इसी बीच जैसे ही उसकी बाइक सिपाया स्थित पॉलिटेक्निक के पास पहुंची ही थी कि तभी एक बाइक सवार शराब तस्कर आया और पुलिसकर्मियों की बाइक में जोरदार धक्का मार कर फरार हो गया। इस घटना के बाद बाइक सवार अभिषेक शर्मा और जितेंद्र कुमार जख्मी हो गए। अभिषेक के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी स्थिति काफी नाजुक बन गई जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल इस घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने मामले का जायजा लिया। फिलहाल अभिषेक की मौत की खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव और परिवार में मातम छा गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे लगातार सरकार और पुलिस प्रशासन से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं मृत जवान अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं, जिनके भविष्य को लेकर अब चिंताएं बढ़ गई हैं।बताया जाता है कि मृतक पिछले 2019 में होमगार्ड जवान के तौर पर ज्वॉइन किए थे। 6 माह पहले ही उत्पाद विभाग में बलथरी चेकपोस्ट पर ड्यूटी लगाई गई थी।
Published By -Amarjeet Kumar