पटना डेस्क; पुर्णिया सांसद पप्पू यादव लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर है, इसी कड़ी में कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के नंदग्राम जरलाही डूमर का जायजा लिया और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात किया। जानकारी के मुताबिक डूमर कोशी बरंडी नदी के जलस्तर में हो रही उतार चढ़ाव के कारण सैकड़ो लोग परेशान है। पुर्णिया सांसद पप्पू यादव बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे और पूरी जानकारी ली पूर्णिया सांसद से स्थानीय ग्रामीणों ने बरारी प्रखंड के काढ़ागोला गंगा घाट से लक्ष्मीपुर होते हुए समेली प्रखंड के डूमर पुल, छोहार, फलका प्रखंड के गिरयामा पुल तक कोसी बरंडी नदी में रिंग बांध बनाने की ग्रामीणों की मांग। सांसद पप्पू यादव ने मौके पर पहुंच लोगो ने मांग को सुन तुरंत चीफ इंजीनियर को कॉल लगा दिया और कहा की बरंडी कोसी नदी पर बाढ़ से लोग परेशान है रिंग बांध का निर्माण किया जाए स्थानीय लोगों का मांग है चीफ इंजीनियर साहब इसको देखिए। वहीं मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा की कटिहार सहित कई इलाके में बाढ़ से लोग परेशान है उनसे जिस हद तक मदद हो पा रही है वो मदद कर रहे है यहां सरकारी मदद नहीं मिल रही है इसलिए जल्द इसपर कोई पहल किया जाना चाहिए।
Published By -Sonakshi Sinha