बांका जिले में जीविका दीदियों को सिलाई प्रशिक्षण, रोजगार सृजन की ओर कदम

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार सृजन की दिशा में बांका जीविका द्वारा विशेष पहल की गई है। जिले के सभी प्रखंडों में सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। अब तक सभी 11 प्रखंडों में दो-दो बैच का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। इसके तहत कुल 1100 जीविका दीदियों को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया है।

 

इसी क्रम में बुधवार को बेलहर प्रखंड स्थित आदर्श संकुल संघ में एक बैच का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली दीदियों को अब सिलाई केंद्रों से जोड़ा जा रहा है। जिले के प्रत्येक प्रखंड में 2 से 3 सिलाई केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे बच्चों के कपड़े तैयार किए जाएंगे।

 

जीविका अधिकारियों ने बताया कि अगले 10 से 15 दिनों के भीतर कपड़े सिलने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस पहल से जहां जीविका दीदियों को रोजगार का स्थायी अवसर मिलेगा, वहीं संबंधित विभागों को उचित मूल्य पर उच्च गुणवत्ता की वर्दियां उपलब्ध हो सकेंगी।

 

महिला समूहों का कहना है कि इस तरह के प्रशिक्षण और रोजगार से वे न केवल परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार पाएंगी बल्कि समाज में आत्मनिर्भरता का संदेश भी दे सकेंगी। यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और आत्मनिर्भर बिहार के लक्ष्य की ओर एक सार्थक कदम मानी जा रही है।