अमरपुर से स्थानीय चेहरे की मांग, राजद कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी को भेजा प्रस्ताव

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग जोर पकड़ने लगी है। मंगलवार की संध्या अमरपुर शहर स्थित हरिकिशन भगत कॉलेज परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में राजद नेता संजीव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि अमरपुर व शंभूगंज प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से उनके नाम का प्रस्ताव नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भेजा है।

 

सेवानिवृत्ति के बाद 2021 में राजद से जुड़ने वाले संजीव कुमार सिंह ने बताया कि वे कोल इंडिया लिमिटेड में महाप्रबंधक रह चुके हैं। पार्टी से जुड़ने के बाद उन्होंने सदस्यता अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोगों को संगठन से जोड़ा। उनका कहना है कि स्थानीय होने और निरंतर सक्रियता के कारण पंचायत अध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों ने उनका नाम आगे बढ़ाया है।

 

सिंह ने कहा कि प्रस्ताव में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि अमरपुर विधानसभा सीट महागठबंधन से राजद को दी जाए और प्रत्याशी स्थानीय होना चाहिए। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आज सरकारी स्कूलों में वह शिक्षा व्यवस्था नहीं मिल पा रही है जो 25-30 वर्ष पहले मिलती थी। वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं की हालत इतनी खराब है कि रेफरल अस्पताल तक में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है।

 

इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम भगत, राजद नेता राजीव कुशवाहा, रंजीत यादव, इरफान खान, संजय यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्थानीय कार्यकर्ताओं की यह लामबंदी आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।