बांका में पंचायत सचिव और उनके दोस्त पर हमला, नकदी व आभूषण लूटे

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बांका में पंचायत सचिव और उनके दोस्त पर हमला, नकदी व आभूषण लूटे.

 

बांका खबर

 

 

बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांवरिया पथ मधुकरपुर गांव के समीप झिकुलिया पंचायत के पंचायत सचिव सुजीत कुमार और उनके दोस्त हंस राज हंस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना बीती रात की है जब सुजीत कुमार अपनी ड्यूटी समाप्त कर प्रतिनियुक्ति स्थल बम काली से अपने आवास लौट रहे थे। उनके साथ बाइक पर उनका दोस्त हंस राज हंस भी सवार था।

 

जैसे ही वे मधुकरपुर गांव के पास पहुंचे, तीन बाइक सवार युवकों ने, जो कथित रूप से शराब के नशे में थे, उनकी बाइक को जानबूझकर टक्कर मार दी जिससे दोनों जमीन पर गिर पड़े। आरोप है कि इसके बाद हमलावरों ने दोनों के साथ मारपीट की और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ितों के अनुसार, आरोपियों ने सुजीत कुमार से 4300 रुपए नकद, सोने की चेन और चांदी का ब्रासलेट, जबकि हंस राज हंस से 8200 रुपए छीन लिए।

 

सुजीत कुमार ने बताया कि टक्कर और हमले के बाद जब उन्होंने 112 पर पुलिस को कॉल किया, तो हमलावरों ने उनका मोबाइल छीनकर खेत में फेंक दिया। इसके बाद आरोपियों ने 10-15 अज्ञात लोगों को और बुला लिया, जिससे स्थिति और भयावह हो गई। हालांकि, पुलिस के आने की सूचना मिलते ही सभी आरोपी मौके से भाग निकले।

 

पुलिस की 112 नंबर टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए बेलहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। घटना के संबंध में सुजीत कुमार ने बेलहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें मधुकरपुर गांव के बच्चू यादव, संजय यादव और गुड्डू यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।