पटना डेस्क;
इंस्टाग्राम से शादीशुदा युवक को इलाके के एक युवती को प्रेम के जाल में 4 माह अपने साथ रखकर प्रेमिका की हत्या करने के मामले में पुलिस प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रोहतास जिले के तिलौथू थाना इलाके से जुड़ा हुआ है। डिहरी एसडीपीओ 2 बंदना मिश्रा ने यह प्रेम प्रसंग में हत्या के 12 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। डिहरी एसडीपीओ 2 बंदना मिश्रा ने बताया कि रोहतास जिले के तिलौथू थाना अंतर्गत कोयरीडीह में 28 बर्षिय शादीशुदा बजरंगी कुमार को इलाके की 20 बर्षिय युवती रूबी से इंस्टाग्राम के माध्यम से प्यार होने पर 4 माह पहले दोनों फरार हो गए थे।जहां पिछले दिन कोयरीडीह लौट कर पहुंचने पर उसके प्रेमिका रूबी की शव दरवाजे पर पड़े होने की सूचना मिली। युवती की शव की शिनाख्त के बाद मृतीका के मां ने उसके प्रेमिका बजरंगी कुमार पर हत्या करने का आरोप लगाई है।
हालांकि प्रेमी बजरंगी ने पुलिस को बताया कि पेट में अचानक दर्द से उसकी मौत हुई है।
पुलिस ने युवती की शव को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी है लेकिन शादीशुदा युवक की अजब-गजब इंस्टाग्राम वाले पनपे प्यार और 4 माह के बाद प्रेमिका की मौत इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
डिहरी एसडीपीओ 2 बंदना मिश्रा ने बताया कि युवती की मां ने उसके प्रेमी पर हत्या करने की आरोप लगाई है जहां मृतीका के प्रेमी बजरंगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Published By -Amarjeet Kumar