रिपोर्ट- रविशंकर सिंह
बांका जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत एनडीए प्रत्याशी पूरनलाल टुडू के समर्थन में आगामी 29 अक्टूबर (बुधवार) को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा कटोरिया हाई स्कूल मैदान में आयोजित की जाएगी, जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगेंगे।
जनसभा को सफल बनाने के लिए एनडीए के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कटोरिया में व्यापक स्तर पर काम जारी है। मैदान में मंच और बैरिकेडिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है, वहीं हैलीपैड का निर्माण भी अंतिम चरण में है।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थल निरीक्षण कर रहे हैं। मंगलवार को कटोरिया इंस्पेक्टर मनीष कुमार तथा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने हाई स्कूल मैदान पहुंचकर सुरक्षा से जुड़े कई अहम बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने हेलीकॉप्टर लैंडिंग स्थल, वीआईपी रूट और सभा स्थल की व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्योतिष मंडल, नगर अध्यक्ष सूरज गुप्ता, संतोष कुमार सुमन, सन्नी चौधरी, राजेश चौधरी सहित कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। नेताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव का आगमन कटोरिया विधानसभा के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा। उनके संबोधन से क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी पूरनलाल टुडू के पक्ष में चुनावी माहौल और मजबूत होगा।
कार्यक्रम को लेकर एनडीए समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं प्रशासन की ओर से भी भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि जनसभा शांतिपूर्ण और सफल रूप से संपन्न हो सके।



