भवन राज्य मंत्री जयंत राज ने किया धार्मिक न्यास समिति कार्यालय भवन का शिलान्यास

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोट-चन्दन कुमार

बौंसी। भवन निर्माण राज्य मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने शुक्रवार को मंदार तराई क्षेत्र में धार्मिक न्यास समिति के कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भवन श्रद्धालुओं और आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। इसके निर्माण से मंदार क्षेत्र के धार्मिक स्थलों से जुड़ी गतिविधियों के संचालन और प्रबंधन में काफी सहूलियत होगी।

 

मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने मंदार में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। पापहारिणी सरोवर के सौंदर्यीकरण और सफाई का कार्य उनके विभाग द्वारा कराया गया था। आने वाले समय में क्षेत्र में और भी विकासात्मक कार्य किए जाएंगे, जिससे धार्मिक महत्व रखने वाले इस स्थान की गरिमा और बढ़ेगी।

 

उन्होंने बताया कि इस कार्यालय का निर्माण कार्य धार्मिक न्यास समिति की राशि से कराया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में धार्मिक न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीएम राजकुमार, नगर पंचायत की मुख्य पार्षद कोमल भारती, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजरतन कुमार, समिति के सचिव शंकर प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, द्वारिका प्रसाद मिश्र, पंडित भवेश झा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement