मुखिया पति से ज्यादा नेता, शिक्षक कम प्रचारक ज्यादा: “माई बहन योजना” के प्रचार में जुटे प्राचार्य दयाशंकर सिंह पर उठे सवाल

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट-बिहार डेक्स

बांका जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत नवादा खरौनी पंचायत के मुखिया आरती देवी के पति व प्लस टू उच्च विद्यालय नवादा बाजार के प्रभारी प्रधानाध्यापक दयाशंकर सिंह इन दिनों शिक्षण कार्य से अधिक राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय नजर आ रहे हैं। गुरुवार को सामने आए मामले में वे एक विशेष राजनीतिक दल की योजना “माई बहन योजना” का प्रचार करते हुए दिखाई दिए।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो व वीडियो में दयाशंकर सिंह मुसहरी टोला, नवादा बाजार स्थित एक चौपाल में बैठकर माई बहन योजना से संबंधित कैलेंडर बांटते नजर आ रहे हैं, जिस पर तेजस्वी यादव की तस्वीर छपी है। उनके साथ राजद के कुछ स्थानीय नेता भी इस प्रचार में शामिल दिखे। यह घटना शिक्षा विभाग और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है।

 

रजौन बीडीओ अंतिमा कुमारी ने गरीब व अशिक्षित मुसहरी टोले के लोगों से आधार, बैंक पासबुक जैसे जरूरी दस्तावेज इकट्ठा करने के मामले में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, वायरल फोटो में एक सरकारी विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य की राजनीतिक भागीदारी ने मामले को और गंभीर बना दिया है।

 

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, दयाशंकर सिंह अक्सर स्कूल समय में भी राजनीतिक या गैर-शैक्षणिक कार्यक्रमों में सक्रिय देखे जाते हैं। इससे पहले वे स्वयं पांच वर्षों तक मुखिया रह चुके हैं और पत्नी के मुखिया बनने के बाद भी अधिकतर कार्यक्रमों में प्रतिनिधि बनकर उपस्थित होते हैं।

 

आम लोगों और अभिभावकों में इस रवैये को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। जिला प्रशासन के निर्देश पर दो दिन पूर्व वायरल वीडियो के आधार पर उनके आवास पर जांच भी की गई। मामला अब जांच के दायरे में है और पूरे इलाके में यह विषय चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement