राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान को लेकर बांका में प्रशिक्षण आयोजित

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

 

डेक्स रिपोर्ट-बांका

बांका,में सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (NDD) अभियान के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव, डॉ. अनीता कुमारी ने की। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक मनीष लाल, पिरामल स्वास्थ्य एवं एविडेंस एक्शन के प्रतिनिधि हर्ष सिंह समेत जीविका, ICDS और शिक्षा विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

बैठक की शुरुआत जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने प्रतिभागियों के स्वागत और NDD कार्यक्रम के उद्देश्यों की रूपरेखा प्रस्तुत कर की। प्रशिक्षण का संचालन मुख्य प्रशिक्षक डॉ. सुनील कुमार चौधरी एवं मनीष लाल द्वारा किया गया।

 

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि WHO के अनुसार विश्व की 24% आबादी STH संक्रमण से प्रभावित है, जिसका बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास तथा शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। बिहार में इस अभियान का लक्ष्य 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों व किशोरों को अल्बेंडाजोल 400 मि.ग्रा. की खुराक देना है। इसके लिए मुख्य दिवस 16 सितम्बर और मॉप-अप दिवस 19 सितम्बर निर्धारित किया गया है।

निर्देश दिया गया कि दवा केवल स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही शिक्षकों और कार्यकर्ताओं द्वारा खिलाई जाएगी। किसी भी परिस्थिति में दवा बच्चों या अभिभावकों को घर नहीं दी जाएगी। अस्वस्थ बच्चों या अन्य दवा ले रहे बच्चों को यह दवा नहीं देने की बात भी कही गई। संभावित साइड-इफेक्ट की स्थिति में निकटतम स्वास्थ्य केंद्र के CHO/ANM से संपर्क करने व हेल्पलाइन 104 का उपयोग करने का सुझाव दिया गया।

 

प्रशिक्षण में दवा वितरण की व्यवस्था, रिपोर्टिंग, रिकॉर्डिंग, मॉनिटरिंग तथा IEC सामग्री के माध्यम से सामुदायिक जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मियों को स्पष्ट रूप से उत्तरदायित्व सौंपे गए।