भागलपुर के शाहकुण्ड में एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, हजारों की संख्या में जुटे समर्थक

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

डेक्स रिपोर्ट-भागलपुर

भागलपुर। शाहकुण्ड प्रखंड स्थित अंबेडकर मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में हजारों की संख्या में समर्थक शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर,भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, बांका सांसद गिरधारी यादव, बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र कुमार, कहलगांव विधायक पंकज यादव, भाजपा विधायक रामनारायण मंडल, पूर्व विधायक सुबोध राय, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह, जदयू एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महेश दास, सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी पंकज पटेल सहित कई एनडीए नेता मौजूद रहे।

सम्मेलन का मंच संचालन जदयू जिलाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने किया। मुख्य अतिथियों को जदयू युवा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने अंगवस्त्र, बुके और अजगैविनाथ मंदिर का मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि एनडीए सरकार में पूरे बिहार में विकास कार्य हुए हैं। वहीं, स्थानीय विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए 2025 में पुनः नीतीश सरकार बनाने का संकल्प लिया।

इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष डॉ. अलका चौधरी, जदयू महिला प्रखंड अध्यक्षा प्रेम प्रभात सिन्हा, डॉ. विजय सिंह, हिमांशु पटेल, भुट्टो मांझी, मिथलेश चंद्रवंशी, रीना देवी, रानी झा, कल्याणी देवी, पियूष कुमार, टिंकू कुमार, राजू कुमार उर्फ टिप्पल, संजीव कुमार समेत हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।