बांका के नवादा बाजार में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, नेताओं ने भरी हुंकार

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बांका दर्शन न्यूज़ -डेक्स रिपोर्ट

बांका में शुक्रवार को नवादा बाजार स्थित मकरौंधा दुर्गा मंदिर परिसर में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। मंच पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, राज्यसभा सांसद शंभू पटेल, पूर्व मंत्री सह विधायक रामनारायण मंडल, जमुई विधायक प्रफुल्ल मांझी, बेलहर विधायक मनोज यादव और पूर्व विधायक मनीष कुमार समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

अतिथियों का स्वागत कार्यकर्ताओं ने बैंड-बाजे, फूलमाला, अंगवस्त्र और भांगड़ा नृत्य के साथ किया। दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। धोरैया विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक अपने नेताओं का भाषण सुनने पहुंचे। कार्यक्रम स्थल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान जिंदाबाद के नारों से गूंजता रहा। “2025 से 2030 तक फिर से बिहार में नीतीश कुमार” और “धोरैया में मनीष कुमार” के नारे लगातार माहौल को उत्साहपूर्ण बनाए रहे।

अपने संबोधन में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि जेपी आंदोलन के पुरोधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 से अब तक बिहार को संभालने का कार्य किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाकर नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाएं। साथ ही धोरैया के विकास के लिए मनीष कुमार को जिताने का संकल्प भी दिलाया।

भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पूर्व की सरकार जहां मात्र 200 रुपये वृद्धा पेंशन देती थी, वहीं नीतीश कुमार ने इसे पहले 400 और अब 1100 रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे गरीब और निसहाय परिवारों की जिंदगी संवर रही है।

सम्मेलन में रविदास समाज के नेताओं और समर्थकों ने भी नीतीश कुमार पर भरोसा जताते हुए कहा कि जब तक वे मुख्यमंत्री हैं, समाज सुरक्षित और मजबूत रहेगा। नेताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, आयुष्मान कार्ड, महिला आरक्षण, जीविका दीदी, स्वरोजगार और शराबबंदी जैसी योजनाओं का विस्तार से उल्लेख कर जनता को एनडीए सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया।

कार्यक्रम के अंत में राजद के कई कार्यकर्ताओं ने एनडीए नेताओं की मौजूदगी में जदयू की सदस्यता ग्रहण की। नेताओं ने जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार को सुरक्षित और विकसित रखने के लिए नीतीश कुमार की सरकार जरूरी है।

 

सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने की, जबकि संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने किया। मंच पर लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा, जदयू संगठन प्रभारी संजय राम, भाजपा नेता शिवशंकर दास, मनोज सिंह, मुकेश सिंह, बंटी साह और धोरैया प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे।

 

कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, नवादा बाजार थानाध्यक्ष सुजीत कुमार तथा जिले से आई पुलिस बल पूरे समय मुस्तैद रही।