रिपोट-माखन सिंह
बौंसी. बौंसी प्रखंड कार्यालय में सोमवार को नये प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) हर्ष राज पराशर ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। प्रभारी बीडीओ सह अंचलाधिकारी कुमार रवि ने उन्हें औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर कार्यालय परिसर में अंचलाधिकारी, बौंसी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजरतन सहित अन्य कर्मियों ने पुष्पगुच्छ देकर नये बीडीओ का स्वागत किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद बीडीओ हर्ष राज पराशर ने प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों और कर्मियों के साथ परिचय बैठक की। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी की। बीडीओ ने कहा कि सरकार की योजनाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि विकास तभी संभव है जब योजनाओं में पारदर्शिता और जनभागीदारी सुनिश्चित हो।
उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण रोजगार जैसे क्षेत्रों में सुधार और दक्षता लाने की आवश्यकता पर बल दिया। बीडीओ ने कहा कि प्रत्येक पंचायत तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है और इसके लिए सभी विभागों के बीच समन्वय बनाए रखना आवश्यक है।
मालूम हो कि पूर्व बीडीओ अमित कुमार का स्थानांतरण भागलपुर जिले के जगदीशपुर में किया गया है। उनके स्थान पर हर्ष राज पराशर ने बौंसी में कार्यभार संभाला है। नये बीडीओ के आगमन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने उनसे भेंट की और प्रखंड के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
मौके पर प्रखंड नाजिर ओमप्रकाश, शिक्षक उत्तम झा, कार्यालय सहायक समेत अन्य कर्मी एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। बीडीओ ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बौंसी प्रखंड को विकास की दिशा में एक नई पहचान दिलाना उनका लक्ष्य है।



