एनएच-22 पर दर्दनाक हादसा: बस ने वृद्ध को कुचला, मौके पर मौत; आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों किया जाम

Photo of author

By News Desk

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

 

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मुख्य मार्ग (एनएच-22) रविवार को फिर खून से लाल हो गया। सकरी सरैया नहर चौक पर गांव के ही वृद्ध बैद्यनाथ राय की बस की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घर लौटते समय हुआ हादसा

बताया गया कि सकरी सरैया निवासी बैद्यनाथ राय चौक से होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पटना की ओर जा रही तेज रफ्तार यात्री बस ने उन्हें कुचल डाला। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

बस चालक फरार, लोगों का आक्रोश फूटा

हादसे के बाद बस चालक वाहन समेत फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 22 को जाम कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने कहा कि इस चौक पर आए दिन हादसे होते हैं। सड़क पर ट्रैफिक कंट्रोल या सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है।

पुलिस और जनप्रतिनिधि मौके पर

सूचना मिलते ही तुर्की थाना पुलिस और पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से वार्ता कर जाम हटाने की कोशिश जारी है। समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं।

ग्रामीणों की मांग: बने सुरक्षा व्यवस्था

ग्रामीणों का कहना है कि नहर चौक पर स्पीड ब्रेकर और पुलिस की स्थायी तैनाती की जरूरत है। उनका कहना है कि जब तक सुरक्षा इंतजाम नहीं होगा, तब तक हादसे होते रहेंगे।