पांचों विधानसभा पहले दिन एक भी उम्मीवारों का नामांकन नहीं, दस ने कटाये एनआर

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट-चन्दन कुमार

बांका। जिले की पांचों विधानसभा सीटों—बांका, अमरपुर, धोरैया, बेलहर और कटोरिया—के लिए आगामी 11 नवंबर को दूसरे चरण में होने वाले बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हो गई। नामांकन के पहले दिन कुल 10 उम्मीदवारों ने नामांकन शुल्क जमा कर नाम निर्देशन पत्र (एनआर) कटाया, हालांकि किसी भी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया।

 

बांका विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जवाहर झा, अविनाश कुमार और उमाकांत यादव ने एनआर कटाया। धोरैया सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अरुण कुमार दास ने नाम निर्देशन पत्र लिया। कटोरिया विस से निर्दलीय प्रत्याशी शिवलाल हांसदा और ढेना सोरेन ने एनआर कटाया।

 

बेलहर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश यादव, ललन कुमार सिंह, ममता रॉय और एसयूसीआई पार्टी के गिरधारी पंडित ने भी नाम निर्देशन पत्र लिया। वहीं, अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से पहले दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा एनआर नहीं कटाया गया, जिससे यहां की राजनीतिक हलचल अभी शांत दिख रही है।

 

चुनाव कार्यालय सूत्रों के अनुसार आगामी दिनों में नामांकन प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच निर्वाचन कार्यालय में नामांकन से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement