Reporter By Swati
शेखपुरा. अरियरी प्रखंड के पंधर गांव के ग्रामीणों ने डेढ़ किलोमीटर सड़क की मांग को लेकर कल सड़क जाम किया था और डीएम आरिफ अहसन से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा था जिसकी खबर प्रमुखता से कल दिखाई गई थी. जिसके बाद इस मामले पर जमुई संसदीय क्षेत्र के सांसद अरुण भारती ने संज्ञान लिया है और लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष को इसकी जांच का आदेश दिया जिसके बाद लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष अपने दल बल के साथ पंधर गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मिलकर सड़क का हाल जाना ग्रामीणों से बात करते हुए सांसद ने बताया की शेखपुरा के लिए अगर कोई फंड आएगा तो सबसे पहला काम पंधर का सड़क बनाया जायगा. इसके अलावे लोजपा जिलाध्यक्ष ने वर्तमान विधायक और स्थानीय मुखिया पर भी आरोप लगाया है और कहा की क्षेत्र में इस तरह की समस्या है लेकिन विधायक को साड़ी बांटने से फुरसत मिले तब तो वे सड़क की बात करें हालांकि ग्रामीणों का गुस्सा अपने चरम पर है और ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा है की अगर इस वार 2025 के विधानसभा चुनाव में सड़क नही बना तो पुरा गांव वोट का बहिष्कार करेगा और जो भी नेता गांव में आएगा उसे घुसने नही दिया जायगा. बहरहाल सांसद के आश्वासन और लोजपा जिलाध्यक्ष द्वारा सड़क निर्माण कराने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अरुण भारती जिंदाबाद और इमाम गजाली जिंदाबाद के अलावे चिराग पासवान जिंदाबाद के नारे जमकर लगाए हैं. वहीं जिला प्रशासन की ओर से जांच के लिए आये कार्यपालक अधिकारी संग्राम कुमार ने बताया की सड़क की समस्या की लेकर कल पंधर के कई ग्रामीणों ने आवेदन दिया था. इसी मामले में अब संज्ञान लिया गया है. और जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिया गया है. जल्द ही सड़क निर्माण की दिशा में समुचित पहल करने का प्रयास किया जायगा.