प्रधानमंत्री के माँ पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में बांका बंद, सड़कों पर उतरे एनडीए कार्यकर्ता

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बांका। महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को एनडीए के आह्वान पर बांका जिले में बिहार बंद का व्यापक असर देखने को मिला। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एनडीए कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और बाजारों को बंद कराया।

अमरपुर प्रखंड में एनडीए कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड चौक पर बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर नारेबाजी की। इस दौरान अमरपुर बाजार की सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहीं और बस स्टैंड पर वाहनों का परिचालन भी प्रभावित रहा। कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रधानमंत्री और उनकी माता के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी बेहद निंदनीय और अस्वीकार्य है। इस तरह की बयानबाजी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

बंद के दौरान एनडीए घटक दलों के प्रखंड अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। विरोध प्रदर्शन में भाजपा, लोजपा और अन्य घटक दलों के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा मनीष झा, प्रदेश महासचिव प्रशांत मंडल, प्रखंड अध्यक्ष विमल सिंह, भाजपा नेता गौतम मोदी, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष विनीत कुमार, सुबू भगत, छोटू भगत, नीरज शर्मा, रोहित साह, नगर अध्यक्ष सौमित्र चटर्जी, आशुतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि महागठबंधन नेताओं की भाषा लोकतांत्रिक गरिमा के खिलाफ है और जनता इसका जवाब चुनाव में देगी। वहीं, बंद के दौरान पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में रहा और पूरे जिले में स्थिति पर लगातार निगरानी रखी। हालांकि किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।