रिपोर्ट-चन्दन कुमार
बांका जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार को सैनचक-मियांगड़िया मार्ग पर की गई।
धनकुंड थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया युवक रजौन थाना क्षेत्र के बाराटीकर गांव निवासी परमानंद यादव है। पुलिस ने जब उसे संदेह के आधार पर रोका और बाइक से संबंधित कागजात मांगे, तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में युवक जवाब देने से बचता रहा, जिससे पुलिस का शक और गहरा गया।
जांच के क्रम में पता चला कि जिस बाइक को वह चला रहा था, वह गत 9 अगस्त को सैनचक गांव निवासी रुदल मंडल के घर से चोरी हो गई थी। इस संबंध में धनकुंड थाना में पहले ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी और बाइक की तलाश की जा रही थी।
थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने बताया कि जब्त बाइक को थाने में लाया गया है और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है कि उसने यह बाइक कहां से प्राप्त की और चोरी की घटना में उसकी क्या भूमिका रही।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत बांका जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे मामलों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम सफलता मानी जा रही है।



