दरभंगा| नवोदय विद्यालय पछाड़ी में कक्षा 8 के छात्र जतिन गौतम की संदिग्ध मौत मामले में न्याय की मांग को लेकर केवटी प्रखंड मुख्यालय पर जारी अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी है। धरना स्थल पर बैठे परिजनों व ग्रामीणों के साथ स्थानीय मुखिया एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रखंड अध्यक्ष रूबी कुमारी की बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ गई।
मृत छात्र के परिजन विद्यालय पर रैगिंग के दौरान हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। धरना के दौरान रूबी कुमारी की तबियत बिगड़ने के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से न तो धरना समाप्त करने की पहल की गई है और न ही मामले के समाधान की कोई ठोस कार्रवाई हुई है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी और न्याय सुनिश्चित नहीं किया जाएगा, धरना जारी रहेगा। वहीं, रूबी कुमारी की तबियत बिगड़ने से धरनास्थल पर मौजूद लोगों में चिंता का माहौल है
मौके पर केवटी सीएचसी के एमओआईसी डॉ निर्मल कुमार लाल अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पहुंचकर इलाज करने में जुटे।बीडीओ रुखसार भी मौजूद है।