बिहार के मुंगेर जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी और सनसनीखेज़ खबर सामने आई है। जहां, सफियासराय थाना क्षेत्र के हेरू दियारा में वाहन जांच कर रही परिवहन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं ने दिनदहाड़े हमला बोल दिया लाठी-डंडे और धारदार हथियार से लैस करीब 10 हमलावरों ने टीम को घेरकर बुरी तरह पीट। . इस हमले में महिला दरोगा रिया कुमारी, दरोगा राजकुमार और निजी चालक गुड्डू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.
जानकारी के अनुसार, परिवहन विभाग की टीम हेरू दियारा HP पेट्रोल पंप के पास वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान एक ओवरलोड बालू लदा हाइवा (नंबर BR 08G 6691) को रोका गया. वाहन मालिक पर फाइन की प्रक्रिया चल ही रही थी कि अचानक करीब दस की संख्या में हमलावर वहां पहुंचे. आरोप है कि वे लाठी-डंडे और धारदार हथियार से लैस थे. देखते ही देखते उन्होंने टीम पर हमला बोल दिया और हाइवा को छुड़ाकर फरार हो गये.
हमले में चालक गुड्डू कुमार का दाहिने हाथ की दो अंगुलियां धारदार हथियार से कट गईं. वहीं महिला दरोगा रिया कुमारी और दरोगा राजकुमार को लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटा गया. किसी तरह जान बचाकर टीम के सदस्य वहां से भागे और सदर अस्पताल पहुंचे, जहां तीनों का इलाज चल रहा है.
घायल दरोगा राजकुमार ने बताया कि पकड़े गये हाइवा का मालिक जमालपुर थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी कुंदन कुमार है. “हम लोग बालू लदे हाइवा को रोककर जांच कर रहे थे. तभी भीड़ बनाकर माफिया आ धमके और हमला कर दिया. उन्होंने हमें बुरी तरह पीटा और गाड़ी छुड़ाकर ले गये,” राजकुमार ने कहा. मोटरयान निरीक्षक मोहम्मद जमीर आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह हमला पूरी तरह संगठित था. “हमारी टीम पर खुलेआम हमला कर सरकारी कार्य में बाधा डाली गई है. इसमें महिला दरोगा, एक अन्य दरोगा और चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी का इलाज जारी है,” उन्होंने कहा.
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. सवाल यह है कि आखिर कब तक बालू माफियाओं का आतंक यूं ही सरकारी तंत्र को चुनौती देता रहेगा?
Written by – Amarjeet Kumar