पटना मेट्रो: राजधानी को जाम से मिलेगी राहत, यात्रियों के लिए बड़ी सौगात

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट -पटना डेक्स

पटना के लोग लंबे समय से ट्रैफिक जाम से जूझ रहे हैं। अब इंतजार खत्म होने वाला है। राजधानी में मेट्रो सेवा की शुरुआत नवरात्र के दौरान होने की संभावना है। उद्घाटन के बाद भूतनाथ से लेकर ISBT तक यात्रियों को तेज और सुरक्षित सफर की सुविधा मिलेगी।

 

14 घंटे चलेगी सेवा

मेट्रो रोजाना सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। यानी यात्रियों को 14 घंटे लगातार सुविधा मिलेगी। एक फेरा पूरा करने में करीब 20 मिनट का समय लगेगा। इसका मतलब है कि हर 20 मिनट पर यात्री को नई मेट्रो उपलब्ध होगी।

 

किफायती किराया

शुरुआती चरण में किराया बेहद सस्ता रखा गया है। न्यूनतम 15 रुपये और अधिकतम 30 रुपये देकर यात्री सफर कर पाएंगे। इससे आम लोगों, खासकर छात्रों और नौकरीपेशा वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। आगे चलकर जब रूट का विस्तार मलाही पकड़ी तक होगा, तो किराए में बदलाव संभव है।

 

स्टेशनों पर अंतिम तैयारी

फिलहाल तीन स्टेशन—भूतनाथ, जीरो माइल और ISBT—लगभग पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। प्रवेश और निकास द्वार, टिकटिंग सिस्टम, लाइटिंग और सुरक्षा उपकरणों की इंस्टॉलेशन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हाल ही में हुए निरीक्षण में मंत्रालय के अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों को मंजूरी दे दी है।

 

लोगों को होगा फायदा

मेट्रो सेवा शुरू होने से पटना की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर दबाव कम होगा। कामकाजी लोगों, छात्रों और मरीजों को समय से गंतव्य तक पहुंचने में सहूलियत होगी। साथ ही यह परिवहन प्रणाली पर्यावरण के लिहाज से भी लाभकारी साबित होगी।

 

अब पटना वासियों की निगाहें उद्घाटन पर टिकी हैं। मेट्रो का संचालन शुरू होते ही राजधानी एक नए दौर में प्रवेश करेगी।