बेलहर में चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, अंतरजिला बैठक में दिए गए सख्त निर्देश

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट- चन्दन कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के साथ ही पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। मंगलवार को झाझा एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में बेलहर थाना परिसर में अंतरजिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में बांका, मुंगेर और जमुई जिलों के सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष शामिल हुए।

 

बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराना था। एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और आपसी समन्वय से कार्य करने का निर्देश दिया। सीमा क्षेत्रों में चेक पोस्ट बनाकर गहन जांच, अवैध शराब, पैसा और अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं की तस्करी पर रोक लगाने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए।

 

एसडीपीओ राकेश कुमार ने कहा कि चुनावी माहौल में विधि-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। आचार संहिता के पालन, अवैध धन और शराब वितरण पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

 

बैठक में झाझा इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय सिंह, बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, खेसर की सुप्रिया कुमारी, कटोरिया के राजेश कुमार, सुईया के कन्हैया झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement