डेक्स रिपोर्ट- पटना
जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
घटना शाम करीब 8 बजे बिहार-झारखंड बॉर्डर स्थित दर्शन नाला के पास हुई। पुलिस टीम शराब तस्करी रोकने और आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान झारखंड की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल को रोककर जब चालक से पूछताछ की गई तो विवाद शुरू हो गया।
थोड़ी ही देर में मौके पर भीड़ जुट गई और पुलिस टीम पर लाठी-डंडों व ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में थाने के सिपाही संजय कुमार, पीएसई गुलशन कुमार और एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घायल सिपाही संजय कुमार ने बताया कि वे गुरुवार को ही गोविंदपुर थाने में नई ड्यूटी पर तैनात हुए थे और शाम को ही इस घटना में घायल हो गए।
पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल जब्त कर थाने ले जाने में सफलता पाई है। हालांकि, भीड़ आरोपी युवक को छुड़ाकर फरार हो गई। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का मानना है कि शराब तस्करी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान के कारण आए दिन तनाव की स्थिति बन रही है। फिलहाल, घटना के बाद इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।



