भतीजी के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने को लेकर चाचा ने किया मारपीट, एक पक्ष के आधा दर्जन जख्मी.

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के खरदौरी (भलुआर) गांव में शनिवार की शाम मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

घायलों में धर्मेन्द्र सिंह, देवानंद सिंह, सन्नी कुमार एवं राजन कुमार शामिल हैं, जिनका प्राथमिक उपचार देर रात 11 बजे अमरपुर रेफरल अस्पताल में डॉक्टर पंकज कुमार द्वारा किया गया।

 

अस्पताल में इलाजरत देवानंद सिंह ने बताया कि गांव के ही सत्यम कुमार द्वारा उनकी भतीजी के मोबाइल नंबर पर बार-बार अश्लील मैसेज भेजे जा रहे थे। जब शाम उनकी भतीजी ने इसकी जानकारी दी, तो वे परिजनों के साथ सत्यम के घर समझाने गए। लेकिन वहां मौजूद परिजनों ने पहले गाली-गलौज की और विरोध करने पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। देवानंद सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उनके गले से सोने की लॉकेट और पास में रखे 2500 रुपये भी छीन लिए गए।

 

घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने अमरपुर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। गांव में घटना को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि आवेदन मिला है जांच कर कार्रवाई की जाएगी.