धान अधिप्राप्ति की तैयारी शुरू, 15 नवंबर से खरीफ विपणन सत्र 2025-26 का शुभारंभ

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट -चन्दन कुमार (बांका)

 

खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के लिए बांका जिले में धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। किसानों का ऑनलाइन निबंधन कार्य तेज़ी से जारी है। सहकारिता एवं कृषि विभाग के पोर्टल पर किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जिसमें संभावित धान की मात्रा और भूमि से संबंधित अद्यतन विवरण देना अनिवार्य किया गया है।

 

विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अधिक से अधिक किसानों का निबंधन सुनिश्चित करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करें। सहकारिता विभाग, पटना के निर्देशानुसार जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया आगामी 15 नवंबर से शुरू होगी।

 

इस वर्ष सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य साधारण धान के लिए 2369 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए धान के लिए 2389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। अधिप्राप्ति कार्य से पूर्व जिले की सभी संबंधित समितियों का ऑडिट किया जाएगा। इसके लिए जिला अंकेक्षण पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

साथ ही, जिला सहकारिता पदाधिकारी को समितियों के चयन, भंडारण की व्यवस्था, नमी मापक यंत्र, माप-तौल यंत्र का नवीकरण एवं सत्यापन, प्रचार-प्रसार, किसानों के बायोमैट्रिक सत्यापन के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर की व्यवस्था तथा अभिलेखों के संधारण का दायित्व सौंपा गया है।

 

इसके अतिरिक्त सहकारी राइस मिलों की समुचित तैयारी और क्रय केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की बहाली को भी प्राथमिकता में रखा गया है।

 

प्रशासनिक स्तर पर सभी विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि अधिप्राप्ति कार्य सुचारू, पारदर्शी और किसान हितैषी ढंग से संपन्न हो सके।

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement