प्रधानमंत्री ने सीमांचल को दी 36 हजार करोड़ की सौगात, वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

डेक्स रिपोट -पटना

पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पूर्णिया के शीशाबाड़ी एसएसबी मैदान में आयोजित भव्य जनसभा से सीमांचल को 36 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और नई रेल परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई।

 

प्रधानमंत्री ने अररिया–गलगलिया नई रेल लाइन की आधारशिला रखी। साथ ही जोगबनी से पटना तक वंदे भारत एक्सप्रेस और जोगबनी से दक्षिण भारत के इरोड तक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की। इसके अतिरिक्त कटिहार–सिलीगुड़ी एक्सप्रेस (वाया अररिया गलगलिया नई रेल लाइन) तथा सहरसा–अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी शुभारंभ किया गया।

 

कार्यक्रम में पीएम ने पूर्णिया एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बिल्डिंग, नेशनल मखाना बोर्ड और कोसी–मेची इंटर स्टेट रिवर लिंक प्रोजेक्ट सहित कई परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 35 हजार ग्रामीण और 5,920 शहरी लाभार्थियों को घरों में गृह प्रवेश कराया गया।

 

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अररिया, फारबिसगंज और जोगबनी स्टेशनों पर किया गया। वहीं, रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में जोगबनी से इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस और फारबिसगंज से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया गया।

 

इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, रेलवे अधिकारी और एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य पंडित अजय कुमार झा ने कहा कि अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के प्रयासों से ही सीमांचल को वंदे भारत एक्सप्रेस का लाभ मिल सका।

 

कार्यक्रम में पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, एनडीए पदाधिकारी, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement