प्रधानमंत्री ने किया बिहार राज्य जीविका निधि का शुभारंभ, बांका की हजारों दीदियों ने लिया हिस्सा.

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बांका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर जीविका निधि में ₹105 करोड़ की राशि का हस्तांतरण किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अपराह्न 12:30 बजे हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, वित्त मंत्री सम्राट चौधरी और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहे।

बांका जिले की झलकियाँ

जीविका निधि कार्यक्रम के तहत बांका जिले में चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में जिला स्तरीय आयोजन किया गया। इसमें जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, विधायक राम नारायण मंडल, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार, जीविका के पदाधिकारी और करीब 700–800 जीविका दीदियों ने सहभागिता की।साथ ही जिले के सभी 11 जीविका प्रखंड कार्यालयों में लगभग 5,500 जीविका दीदियों तथा 35 जीविका महिला संकुल स्तरीय संघों में 26,500 से अधिक दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि जीविका निधि में केंद्र सरकार की ओर से राशि के हस्तांतरण से महिला सशक्तिकरण को और गति मिलेगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता है और स्वयं सहायता समूह इस दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं।