रिपोर्ट- बांका डेक्स
बांका के रजौन थाना क्षेत्र के मोरामा गांव के पास शनिवार की संध्या बड़ा रेल हादसा हो गया। भागलपुर-मंदारहिल रेल खंड पर बांका पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान महादा गांव निवासी 37 वर्षीय सुभाष चंद्र दास के रूप में हुई है, जो उड़ीसा के ब्रजराज नगर में रेलवे में ट्रेन मैनेजर (गुड्स गार्ड) के पद पर कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार सुभाष चंद्र दास लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले तीन महीने से इलाज के लिए छुट्टी पर घर आए हुए थे। शनिवार की संध्या टहलने के दौरान वे रेल पटरी पर पैदल चल रहे थे, तभी अचानक भागलपुर की ओर से आ रही बांका पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि उनका शरीर क्षत-विक्षत हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने शोर मचाया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव देखकर रो-रोकर बेहाल हो उठे। बताया जाता है कि परिजन शव को पहले घर ले गए और बाद में पुलिस को सूचना दी। रजौन थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि युवक की मौत ट्रेन से कटने से हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्रों और पूरे परिवार को छोड़ गए हैं। छोटे भाई मनोज कुमार उत्तराखंड में आर्मी में कार्यरत हैं। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।