रजौन पुलिस ने भगवानपुर में छापेमारी कर दो अवैध हथियार व 23 जिंदा कारतूस बरामद, एक गिरफ्तार

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट- चन्दन कुमार

बांका जिला के प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर गांव में मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगहों से दो अवैध हथियार और 23 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भगवानपुर निवासी स्वर्गीय सुखदेव पासवान के पुत्र शंभू पासवान के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार,गांव के मिथुन कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि सोमवार को वे अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे। इस दौरान पूर्व में तालाब विवाद को लेकर गांव के ही राजेश पासवान, दीनदयाल पासवान, उमेश पासवान, रामनाथ पासवान, दीपक पासवान, रामविलास पासवान, आशीष पासवान और अनिल उर्फ बोका पासवान लाठी-डंडा और हथियार से लैस होकर पहुंचे तथा गाली-गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी दी। और मेरे ऊपर राजेश पासवान ने फायरिंग करकने लगा कि तुमको जान से मार देंगे।

इसके बाद मेरे द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण वहां पहुंचे तो आरोपी राजेश पासवान ने अपने पास रखा हथियार और कारतूस फेंक दिया और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही रजौन पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से एक लोडेड बंदूक और दो जिंदा कारतूस बरामद किए।इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो सूचना मिली कि भगवानपुर गांव निवासी शंभू पासवान ने अपने घर में अवैध हथियार छिपा कर रखा है। इसके बाद पुलिस ने चुनाव में तैनात बीएसएफ जवानों के साथ संयुक्त रूप से वीडियोग्राफी के बीच शंभू पासवान के घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक टिन के बक्से के नीचे से एक मास्केट और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

मंगलवार की संध्या रजौन थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर भगवानपुर गांव से 2 अवैध हथियार व 23 कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी शंभू पासवान को जेल भेज दिया गया है।उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। इस अवसर पर सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार एवं असिस्टेंट कमांडेंट विजय कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement