धोरेया विधानसभा से रविदास समाज ने मांगा अपना हक, नहीं तो करेंगे वोट बहिष्कार.

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बांका। धोरेया विधानसभा के सुरक्षित सीट से रविदास समाज ने अपना राजनीतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की मांग उठाई है। रजौन प्रखंड स्थित एक निजी विवाह भवन में आयोजित बैठक में क्षेत्र के प्रमुख रविदास समाज के लोगों ने एक स्वर में पार्टी के आला नेतृत्व से टिकट देने की अपील की।

बैठक में उन्होंने कहा कि लंबे समय से भाजपा संगठन में सक्रिय रहकर शिव शंकर  ने सदस्यता अभियान से लेकर सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। हाल ही में पटना में आयोजित रविदास सम्मेलन में भी बांका जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दर्ज कराई गई थी, जिसकी सराहना प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने की थी। इसके बावजूद अब तक धोरेया विधानसभा क्षेत्र से रविदास समाज को प्रतिनिधित्व का अवसर नहीं मिला है।

वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में अनुसूचित जाति समाज से आने वाले वर्तमान विधायक ने भी अपेक्षित कार्य नहीं किया है। इसके कारण आज तक कई गांवों तक सरकार की योजनाएं नहीं पहुंच पाई हैं। लोगों में इसको लेकर आक्रोश है।

बैठक के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में यदि भाजपा नेतृत्व ने रविदास समाज को टिकट नहीं दिया तो समाज के लोग बहिष्कार करेगा। वक्ताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि इस उपेक्षा की भारी राजनीतिक कीमत पार्टी को चुनाव में चुकानी पड़ेगी।