अमरपुर के कठेल गांव पहुंचे राजद नेता संजय चौहान, शिक्षा सुधार का दिया आश्वासन

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

 बांका जिला के अमरपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत अंतर्गत कठेल गांव में रविवार को राजद नेता संजय चौहान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर अपनी परेशानियां सामने रखीं।

संजय चौहान ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है और वे विधायक बनते हैं, तो सबसे पहले कठेल हाई स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे। उन्होंने कहा कि गांव के बच्चों का भविष्य शिक्षा से जुड़ा है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी यहां की सबसे बड़ी समस्या है।

 

ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि रजद गरीबों और पिछड़ों की आवाज उठाने वाली पार्टी है और वे हमेशा लोगों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। मौके पर कठेल गांव के एक दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे और उन्होंने नेता के सामने अपनी समस्याएं रखीं।

 

संजय चौहान ने आश्वासन दिया कि वे इन समस्याओं को पार्टी स्तर तक पहुंचाएंगे और समाधान के लिए लगातार प्रयास करेंगे।