रिपोर्ट-बांका डेक्स
बांका मेंभागलपुर- हंसडीहा मुख्य मार्ग पर मोहनपुर के समीप मंगलवार की देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान तेलिया गांव निवासी गुलशन कुमार और अम्बा गांव निवासी रंजन कुमार के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मंगलवार की रात बाइक से बाराहाट की ओर जा रहे थे। तभी मोहनपुर के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बुधवार की सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने ट्रक और चालक को लेकर जांच शुरू कर दी है। इधर, गांव में दो युवकों की असमय मौत से शोक की लहर दौड़ गई है।