अमरपुर में सड़क हादसा: बाइक सवार दंपति और तीन वर्षीय बच्ची घायल

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोट-चन्दन कुमार

बांका जिला के अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर वैजाचक गांव के समीप रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति और उनकी तीन वर्षीय पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अमरपुर रेफरल अस्पताल को दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।

 

घायलों की पहचान समुखिया गांव निवासी श्याम दास, उनकी पत्नी चुनरी देवी और पुत्री अंशिका कुमारी के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. अमित कुमार शर्मा ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया। लेकिन घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया।

 

घटना के संबंध में श्याम दास ने बताया कि वह सुल्तानगंज से अपनी पत्नी और बच्ची के साथ बाइक पर सवार होकर अमरपुर होते हुए समुखिया गांव लौट रहे थे। इसी दौरान वैजाचक गांव के पास अचानक एक बकरी सड़क पर दौड़ गई। बकरी को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, जिससे तीनों लोग घायल हो गए।

 

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। दुर्घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भी चिंता का माहौल है, क्योंकि इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं।

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement