बांका में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से मोहरील की मौत, परिवार में कोहराम

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोट- चन्दन कुमार

बांका जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिरवा मोड़ के पास रविवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार राकेश कुमार सिन्हा की मौत हो गई। मृतक चांदन नवाडीह निवासी थे और बांका रजिस्ट्री कचहरी में मोहरील के पद पर कार्यरत थे।

 

जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार सिन्हा अपनी बाइक से ककवारा की ओर से बांका जगतपुर स्थित अपने नवनिर्मित मकान की ओर आ रहे थे। इसी दौरान झिरवा गांव के शिव मंदिर के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे ताड़ के पेड़ से टकरा गई, जिससे राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

 

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायल को टोटो पर लादकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी शीला सिन्हा और इकलौते बेटे रितिक कुमार सिन्हा का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

सूचना मिलने पर एसआई संगीता कुमारी सदर अस्पताल पहुंचीं और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं जगतपुर मोहल्ले में इस घटना के बाद मातमी सन्नाटा पसर गया। लोग घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से दोषी वाहन चालक को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement