जमुई में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, मंत्री और पूर्व एमएलसी में झड़प

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

पटना डेक्स रिपोर्ट.

बिहार के जमुई जिले के चकाई विधानसभा क्षेत्र के बटिआ में शनिवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी हंगामा देखने को मिला। इस सम्मेलन के दौरान मंच पर ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार और जदयू के पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के बीच जमकर कहासुनी हो गई, जो देखते-देखते धक्का-मुक्की और मारपीट तक पहुंच गई।

मौके पर मौजूद जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज समेत कई नेता इस घटना से आहत होकर तुरंत सभा स्थल से निकल गए। हालांकि थोड़ी देर बाद मंत्री सुमित कुमार दोबारा कार्यक्रम स्थल पर लौटे और सम्मेलन को आगे बढ़ाया गया।

 

जानकारी के अनुसार, चकाई विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से राजनीतिक वर्चस्व को लेकर खींचतान चल रही है। वर्तमान में निर्दलीय विधायक और मंत्री सुमित कुमार तथा जदयू से चुनाव लड़ चुके संजय प्रसाद के बीच राजनीतिक टकराव पहले से ही चर्चा में रहा है। इसी कड़ी में एनडीए सम्मेलन के दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। नारेबाजी बढ़ने पर दोनों नेताओं में सीधी भिड़ंत हो गई।

 

हंगामे की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पुलिस-प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों नेताओं को अलग करने की कोशिश की, लेकिन हालात संभालने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंत्री सुमित कुमार और पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के बीच झड़प साफ तौर पर देखी जा सकती है।

 

इस पूरे प्रकरण ने एनडीए कार्यकर्ताओं और स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं संगठन की एकजुटता पर सवाल खड़े करती हैं और आने वाले चुनावों पर इसका सीधा असर पड़ सकता है।

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement