सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा-मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। वाटर पार्क में मस्ती करने के बाद घर लौट रही मां-बेटी की ई-रिक्शा और बाइक की सीधी भिड़ंत में मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।मृतकों की पहचान सीतामढ़ी के नसरीन खातून और उनकी पुत्री नाज के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वे अपने नंदोई मुजाहिद के साथ वाटर पार्क घूमने गई थीं। लौटते समय उनकी बाइक सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और मां-बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल मुजाहिद को स्थानीय लोगों की मदद से सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी और शोक की लहर दौड़ गई है