नालंदा| सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र के बकरा गांव से रविवार को पावापुरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब एवं बियर जप्त किया। जबकि शराब धंधेबाज पुलिस आने की भनक मिलते ही फरार होने में कामयाब रहा । प्राप्त समाचार अनुसार पावापुरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बकरा गांव में एक आरा मिल के समीप एक छोटे से कमरे में भारी मात्रा मे शराब स्टॉक किया गया हैं। सूचना प्राप्त होते ही इंस्पेक्टर मनीष कुमार ,पावापुरी थानाध्यक्ष गौरव कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, व पुलिस कर्मियों की छापेमारी टीम गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा मिली सूचना के आधार पर बकरा गांव के स्थित बताए कमरे मै छापेमारी की गयी । जहां से मैजिक मोमेंट, रॉयल स्टेज , 5000 थाउजंड बियर बरामद किया गया। पुलिस ने बरामदगी के बाद कमरे को विधिवत सीलबंद कर दिया है। इस मामले में पावापुरी थाना में बिहार मद्यनिषेध संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मकान के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
थानेदार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में बकरा गांव से 2472 बोतल बियर जबकि मैजिक मोमेंट 11 बोतल, रॉयल स्टेज 72 वही मैगडॉवाल्ड की 550 बोतल बरामद किया हैं।