अधिवक्ता का स्टीकर लगाकर शराब की तस्करी, पुलिस ने किया भंडाफोड़

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

डेक्स रिपोर्ट-पटना

कटिहार। शराबबंदी के बावजूद तस्कर नित नए तरीके अपनाकर शराब की सप्लाई कर रहे हैं। कटिहार में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां शराब की डिलीवरी के लिए अधिवक्ता का स्टीकर लगी गाड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा था। सहायक थाना पुलिस ने मामले का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी खेप जब्त कर ली है।

 

अवर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने जानकारी दी कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक ऑल्टो कार से शराब की तस्करी की जा रही है। बुधवार को गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। बताया गया कि गाड़ी हवाई अड्डा क्षेत्र की ओर आ रही थी। पीछा करने पर वाहन एक कोल्ड स्टोरेज के गोदाम में घुस गया। छानबीन में ऑल्टो गाड़ी से 18 कार्टन बियर बरामद किए गए।

 

पुलिस ने मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी तस्कर मौके से भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान हवाई अड्डा निवासी प्रेम राजकुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि शराब शरीफगंज के टोटो चार्जिंग प्वाइंट चलाने वाले अर्जुन और राहुल की है, जिन्हें यह सप्लाई करनी थी।

 

पुलिस अब गाड़ी के स्वामित्व, शराब की सप्लाई चैन और तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। इस खुलासे के बाद यह साफ हो गया है कि शराब तस्कर पुलिस को गुमराह करने के लिए अधिवक्ता का स्टीकर तक लगाने से नहीं चूक रहे हैं।