बांका के रजौन प्रखंड अंतर्गत धौनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर तीन महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है। इनमें गोड्डा-न्यू दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, गोड्डा-रांची एक्सप्रेस और गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस शामिल हैं। जल्द ही इनके ठहराव की आधिकारिक तिथि घोषित की जाएगी।
बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान इन ट्रेनों का ठहराव शुरू होने की संभावना है। इस निर्णय के बाद धौनी रेलवे संघर्ष समिति एवं प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने रेलवे के प्रति आभार व्यक्त किया है।
हालांकि दूसरी ओर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है क्योंकि यात्रियों के लिए बेहद जरूरी कविगुरु एक्सप्रेस का ठहराव अब तक स्वीकृत नहीं हुआ है। विदित हो कि लंबे समय से धौनी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आंदोलन और धरना चल रहा था। इसी का आज परिणाम है कि रेलवे ने फिलहाल तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को यहां रुकने की मंजूरी दी है।सूत्रों के अनुसार, इन ट्रेनों का ठहराव नियमित तभी हो पाएगा जब यहां से अधिक संख्या में यात्री टिकट खरीदकर सफर करेंगे। क्योंकि ठहराव के लिए राजस्व की अहम भूमिका होगी। यदि राजस्व अपेक्षित स्तर पर नहीं पहुंचा तो भविष्य में इन ट्रेनों का ठहराव खतरे में पड़ सकता है। लोगों को यह भी ध्यान रखना होगा कि बिना टिकट यात्रा करने से न केवल रेलवे को नुकसान होता है बल्कि ठहराव जारी रखने की संभावना भी घट जाती है।गौरतलब है कि पूर्व में राजेंद्र नगर इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव भी टिकट बिक्री कम होने से संकट में पड़ गया था। लेकिन स्थानीय लोगों और रेलवे ने मिलकर यात्रियों को जागरूक किया और टिकट कटाने के लिए प्रेरित किया। नतीजा यह हुआ कि इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव बचा रहा। अब वही स्थिति इन तीनों एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ भी लागू होगी। यदि धौनी स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव स्थायी रखना है तो यात्रियों को अधिक से अधिक टिकट खरीदकर रेलवे का राजस्व बढ़ाना होगा।