बांका के चांदन नदी में तैराकी के दौरान तीन किशोर लापता, SDRF की तलाश जारी.

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बांका जिला के रजौन प्रखंड के सिंहनान में रविवार को सिंहनान पंचायत के सिंहनान गांव में दर्दनाक हादसा हो गया, जब चांदन नदी में नहाने गए चार किशोरों में से तीन लापता हो गए। सभी किशोर बिना बताए नदी में स्नान के लिए पहुंचे थे। नहाने के बाद जब वे नदी पार करने लगे तो तेज बहाव की चपेट में आ गए।

 

लापता किशोरों की पहचान कन्हैया कुमार (15), अमरजीत कुमार (15) और राजेश कुमार (14) के रूप में हुई है, जो आपस में चचेरे भाई हैं। वहीं, चौथा किशोर आलोक कुमार (14) जो उनका पड़ोसी है, किसी तरह किनारे लौट आया और शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया।

सूचना पर स्थानीय ग्रामीण, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार मिश्रा, एएसआई संजय प्रसाद व पुलिस बल मौके पर पहुंचे। सीओ कुमारी सुषमा ने स्थिति को देखते हुए NDRF और SDRF की टीम को बुलाया।

 

रविवार शाम को एनडीआरएफ ने तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन बारिश और तेज बहाव के कारण खोजबीन में बाधा आई। सोमवार को सुबह से SDRF की टीम चांदन नदी में सघन तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन अब तक तीनों किशोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

 

हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजन बेसुध हैं। विधायक भूदेव चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे और त्वरित राहत व खोज कार्य के निर्देश दिए। SDRF की खोजबीन अब भी जारी है।