बिहार में पांच हाजर घूस लेते आवास सहायक रंगे हाथ गिरफ्तार

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बिहार के फतेहपुर जिले के चकिया पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी घूसखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। बुधवार को निगरानी विभाग की टीम ने आवास सहायक मनीष कुमार को ₹5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

मामला तब उजागर हुआ जब फतेहपुर निवासी लाभुक रामजी सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि आवास सहायक उनसे तीसरी किस्त जारी करने के लिए घूस की मांग कर रहा है। शिकायत की जांच के बाद निगरानी विभाग ने जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार जैसे ही रामजी सिंह ने आरोपी को रिश्वत की राशि सौंपी, निगरानी टीम ने मौके पर ही दबोच लिया।

इस कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी गौतम कृष्णा ने किया, जबकि टीम में मोहम्मद निजामुद्दीन, असी रवि शंकर, सिपाही पंकज कुमार और शंभू राय शामिल थे। गिरफ्तारी के बाद मनीष कुमार को निगरानी थाना लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

 

स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई को सराहनीय कदम बताया और कहा कि पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए ऐसी सख्त कार्रवाई बेहद जरूरी है। लोगों ने उम्मीद जताई कि आगे भी इस तरह के भ्रष्टाचारियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

 

यह मामला स्पष्ट करता है कि गरीबों के लिए बनी सरकारी योजनाओं को लेकर किस तरह से भ्रष्टाचार की जड़ें पंचायत स्तर तक फैली हुई हैं। निगरानी विभाग की यह कार्रवाई अन्य भ्रष्टाचारियों के लिए एक कड़ा संदेश है।