JDU MLA सांसद अजय मंडल पर बयान देकर बुरी तरीके से फंसे, मामला दर्ज

Photo of author

By News Desk

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बिहार के भागलपुर में जदयू के अंदरूनी विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। भागलपुर से जदयू सांसद अजय कुमार मंडल ने अपनी ही पार्टी के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल पर मानहानि, चरित्र हनन और झूठे आरोप लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। सांसद ने घोघा थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इधर, पुलिस ने MLA गोपाल मंडल पर मामला दर्ज कर लिया है

 

सांसद के अनुसार, 10 और 12 अगस्त 2025 को विधायक ने सार्वजनिक मंचों और मीडिया के जरिए उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए। आरोप है कि विधायक ने कहा, “सांसद अजय कुमार मंडल रखैल रखते हैं” और सांसद की भांजी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। सांसद का कहना है कि यह बयान न केवल उनकी राजनीतिक और व्यक्तिगत छवि को धूमिल करता है, बल्कि परिवार की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचाता है।

 

अजय कुमार मंडल ने आरोप लगाया कि ये बयान पूरी तरह असत्य, निराधार और राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से उनके समर्थकों में नाराजगी है और जनता में उनकी छवि पर नकारात्मक असर पड़ा है। सांसद का कहना है कि विधायक ने इन बयानों को मीडिया चैनलों और सोशल मीडिया पर भी प्रसारित करवाया, जिससे बदनामी और बढ़ी।

आवेदन  के साथ सांसद ने वीडियो फुटेज और अखबारों की कटिंग साक्ष्य के तौर पर पुलिस को सौंपी है। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक की आपराधिक पृष्ठभूमि है और कई थानों में उनके खिलाफ गंभीर मामले लंबित हैं।घोघा थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि सांसद का आवेदन मिला है और साक्ष्यों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट सही पाए जाने पर विधि सम्मत करवाई की जाएगी।