रिपोट–निवास कुमार सिंह (शम्भूगंज)
बांका के शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के हरिबंशपुर स्थित तेलडीहा दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। श्रद्धालुओं की भीड़ और संभावित आपात स्थितियों को देखते हुए जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत मंदिर और मेला परिसर को 40 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में दो पाली में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि चौबीस घंटे निगरानी सुनिश्चित की जा सके।
पूरे मेला परिसर में 20 सीसीटीवी कैमरे और 2 पीटीजी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी। इससे मंदिर और आसपास के इलाकों की गतिविधियों पर रियल-टाइम नजर रखी जा सकेगी। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डलिया चढ़ाने और पाठे बलि स्थल पर सात फीट ऊंची बांस बल्ले पर तार की मजबूत जाली वाली बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही बदुआ नदी पुल पर भी विशेष बैरिकेडिंग की गई है ताकि कोई अव्यवस्था न हो।
इस बार सुरक्षा के मद्देनजर पिछले वर्ष से अधिक संख्या में पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ महिला और पुरुष पुलिस बल को तैनात किया गया है। प्रशासन ने पार्किंग स्थल, मंदिर के उत्तर-दक्षिणी द्वार, तरोणद्वार, मुंडन संस्कार स्थल और निकास द्वार पर विशेष चौकसी का आदेश दिया है।
प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा दोनों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक इंतज़ाम किए गए हैं, ताकि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।



