मुख्यमंत्री ने रोहतास में 921 करोड़ की लागत से 124 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बिहार डेक्स रिपोर्ट

रोहतास। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जिले को 921 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। सासाराम के फजलगंज न्यू स्टेडियम में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता-संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कुल 124 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

 

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार आज राष्ट्रीय स्तर पर रोल मॉडल के रूप में स्थापित हो रहा है। उन्होंने राज्य के विकास कार्यों में केंद्र सरकार के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि रोहतास जिले की नई योजनाओं से सड़क, पुल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और शहरी-ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि विकास की रोशनी जिले के हर गांव और शहर तक पहुँचे।

 

प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं में से 935.12 करोड़ रुपये की लागत वाली 14 योजनाओं की घोषणा की गई थी। इनमें से 24 सितंबर को 515.60 करोड़ रुपये की लागत वाली 9 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। प्रमुख योजनाओं में रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मंदिर तक सड़क निर्माण (66.89 करोड़), कुदरा-चेनारी-मल्हीपुर सड़क चौड़ीकरण (147 करोड़), इन्द्रपुरी जलाशय के पास पर्यटन हाट (25.98 करोड़), कोचस में नया बस स्टैंड (2.67 करोड़), नोखा-नासरीगंज पथ पर सोन नहर पर आरसीसी पुल (26.77 करोड़), डेहरी-अकोढ़ीगोला-राजपुर सड़क चौड़ीकरण (177.20 करोड़) और आरा-मोहनिया पथ पर कोचस बाईपास (54.09 करोड़) शामिल हैं।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से जिले को बेहतर सड़क संपर्क, विश्वसनीय बिजली आपूर्ति, पर्यटन व शिक्षा की सुविधाएँ और शहरी विकास में तेजी मिलेगी।

 

कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में उस समय हल्की अफरा-तफरी मच गई जब करगहर विधानसभा के संभावित प्रत्याशियों दिनेश राय और वशिष्ठ सिंह के समर्थकों के बीच नोकझोंक हो गई। हालांकि प्रशासन ने तत्काल स्थिति को संभाल लिया।

 

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, सेवानिवृत्त आईएएस दिनेश राय, पूर्व विधायक ललन पासवान, श्यामबिहारी राम और जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा समेत एनडीए के अनेक नेता मौजूद रहे।

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement