पटना डेस्क| मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड के जमालाबाद गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप था कि जमालाबाद गांधी चौक से पंचायत सरकार भवन तक बनने वाली सड़कें हर बार जल्द ही जर्जर हो जाती हैं, जिससे आवागमन में परेशानी होती है।
ग्रामीणों ने संवेदक पर गुणवत्तापूर्ण काम नहीं करने और बिना इंजीनियर की देखरेख में काम चलाने का आरोप लगाया। हंगामे के दौरान मजदूरों और देखरेख कर रहे कर्मियों से ग्रामीणों की नोकझोंक भी हुई। महिलाओं के आक्रोश के बाद निर्माण कार्य रोकना पड़ा।
ग्रामीणों के आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि गांधी चौक से पंचायत सरकार भवन तक बनने वाली सड़कें हर बार जल्द ही जर्जर हो जाती हैं। उनका आरोप है कि संवेदक घटिया सामग्री का उपयोग कर रहा है और निर्माण कार्य बिना इंजीनियर की देखरेख में कराया जा रहा है।
महिलाओं का आक्रोश
हंगामे के दौरान निर्माण कार्य में लगे मजदूर और कर्मियों से ग्रामीणों की कहासुनी हो गई। इसी बीच महिलाओं ने विरोध तेज कर दिया और आक्रोशित होकर सड़क निर्माण रुकवा दिया।
जनप्रतिनिधि ने दिलाया भरोसा
स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आगे का काम उनकी देखरेख में कराया जाएगा। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।