पटना डेस्क; बांका के जगतपुर मोहल्ला अंतर्गत सिंचाई विभाग के क्षतिग्रस्त क्वॉटर के पास शुक्रवार सुबह मिले युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की पहचान वार्ड संख्या-26 निवासी अंकित झा के रूप में हुई थी। एफएसएल भागलपुर की टीम ने घटनास्थल की जांच की, वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बांका ने भी पर्यवेक्षण किया। जांच में पास के कमरे की दीवार व बाहर खून के धब्बे पाए गए। मृतक के भाई आशुतोष झा के आवेदन पर भोला झा उर्फ आशीष कुमार, उसके पिता नवल किशोर चौधरी, मां रामदूलारी देवी उर्फ मीरा देवी तथा सतीश चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि अंकित झा का अवैध संबंध भोला झा की बहन से था, जिससे विवाद गहराया और हत्या की गई एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने 24 घंटे के भीतर तीन अभियुक्तों—भोला झा, नवल किशोर चौधरी और रामदूलारी देवी को गिरफ्तार कर लिया। भोला झा के स्वीकारोक्ति बयान पर उसके घर से खून से सनी कुल्हाड़ी, कपड़ा और झाड़ू बरामद किया गया।पुलिस ने बताया कि चौथे अभियुक्त सतीश चौधरी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
Published By -Amarjeet